लौरिया से आशीष पाण्डेय की रिपोर्ट
लौरिया। गन्ने का पुराने एवं परंपरागत तरीके छोड़ आधुनिक एवं वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की अपील की। कम लागत में उत्पादन दुगुना कैसे हो इसी तरीके से हो सकता है किसानों की आय में वृद्धि। उक्त बातें एचपीसीएल बायोफिलस लिमिटेड ईकाई लौरिया दा्रा आयोजित एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण सह संगोष्ठी प्रखंड के हरपुर मे आयोजित की गई और वहीं लगातार तीन दिनों से किसान संगोष्ठी भी की जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ प्रणय कुमार एवं संचालन प्रभाकर मिश्रा द्वारा किया गया। अपने संबोधन में सीइओ प्रणय कुमार ने वैज्ञानिक एवं आधुनिक तकनीक से गन्ने के खेती करने के गुर विस्तार से जानकारी दी। प्रखंड के कृषि समन्वयक ने बताया की गन्ने की सही समय पर बुआई तथा सिंचाई समय से करें तथा जो भी फसलों के अवशेष होते हैं उसे खेत में न जलाये उससे मित्र कीट जल जाते हैं और उत्पादन क्षमता में कमी हो जाती है। केन विभाग के अधिकारियों ने मिल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं गन्ना मूल्य भुगतान और कृषकों द्वारा पुछे गए प्रशनो का समुचित ज़बाब देते हुए कहा कि एचपीसीएल लौरिया किसानों के हित के लिए सदैव तत्पर है आप अपने मिल को सहयोग करें। वहीं गन्ने के फसल में कीट से बचाव के लिए कोराजन नामक दवा का उपयोग करने की बात कही गई।जिससे गन्ने का उत्पादन दुगुना हो सके। वहीं मौके दीनानाथ प्रसाद विनय सिंह मुन्ना लाल शशांक चौबे जीतेन्द्र पांडेय एसपी पांडे सहित क्षेत्र के किसान धन्जय कुमार शैलेश पांडेय सिंहासन राम अमृत राम रंजीत राम सनोज कुमार मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या उपस्थित रहे।