मैनाटांड़। भारत नेपाल सीमा से इनरवा एसएसबी के जवानों ने बुधवार को दोन केनाल चौक के पास से ई रिक्शा पर लदे भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन को जब्त किया है। एसएसबी 47वीं बटालियन इनरवा के डिप्टी कमांडेंट दीपक कृष्णा ने बताया कि इनरवा में एसएसबी के जवानों ने ई रिक्शा पर लदे चाइनीज लहसुन को देख पूछताछ किया। लेकिन कोई कागजात नहीं दिखाया गया। जब्त लहसुन 130 किलो है। यहां बता दें कि चाइनीज लहसुन की खरीददारी 150 से 180 रुपए प्रतिकिलो की जाती है। जिसे भारतीय बाजार मे 230 से 250 प्रतिकिलो बेचा जाता है। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि जब्त एक सौ तीस किलो लहसुन और ई रिक्शा को कस्टम को सौंप दी गई हैं। बॉर्डर पर किसी भी – हाल में तस्करी को नहीं होने दिया न जायेगा। इसके लिए इनरवा सहित ने सभी बीओपी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
It’s wonderful thhat youu are getting thoughs from this piece of writing as
well as froim ourr argument made att this place.
It’s amazing tto ppay a quick vist thbis website annd
reading the views off aall mates reggarding thi article,
while I am als kkeen off getting knowledge.