नही मिलेगा 1 दिसम्बर से ओटीपी जाने नियम

दिल्ली। हाल ही में ट्राई ने टेलीकॉम नियमों में बदलाव किया है। ट्राई की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को otp बेस्ड मैसेज को ट्रैक करने के लिए ट्रेसेबिलिटी को लागू करने के निर्देश दिए गए थे। कंपनियां इस नियम को 1 दिसंबर 2024 से लागू कर सकती हैं। जैसे-जैसे इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है उससे कई तरह के खतरे भी बढ़े हैं। स्मार्टफोन ने हमारे कई सारे कठिन काम तो आसान तो बनाया है लेकिन इसने स्कैमर्स और साइबर क्रिमिनल्स को लोगों को ठगने का स्मार्ट तरीका भी दे दिया है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लोगों को स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए पिछले कुछ समय में कई सारे हाल ही में भारत में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने कई सारे कदम उठाए हैं ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए रोकने के लिए हाल ही में TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों को ट्रेसबिलिटी लागू करने के निर्देश दिए थे। यह एक बड़ा फैसला था। बता दें कि कॉमर्शियल मैसेज और ओटीपी से जुड़े ट्रेसबिलिटी नियम को लागू करने के लिए TRAI ने अगस्त में निर्देश जारी किए थे। इसे लागू करने की तारीख में ट्राई कई बार बदलाव कर चुकी है।

TRAI ने बढ़ाई समय सीमा

TRAI ओटीपी मैसेज की ट्रेसेबिलिटी को लागू करने के लिए टेलिकॉम कंपनियों के पास पहले 31 अक्टूबर तक का समय था। जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल की मांग के बाद कंपनी ने इसकी समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी थी। अब जब नवंबर में इसकी समय सीमा समाप्त होने जा रही हैं तो टेलिकॉम कंपनियों को कॉमर्शियल मैसेज और OTP मैसेज को ट्रैक करने के लिए ट्रेसेबिलिटी नियम को लागू करना होगा।

OTP आने में लग सकता है समय

अगर जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल 1 दिसंबर से ट्रेसबिलिटी नियम को लागू करती हैं तो इससे OTP मैसेज आने में समय लग सकता है। ऐसे में अगर आप बैंक या फिर रिजर्वेशन जैसा कुछ काम करते हैं तो आपको ओटीटी पाने में समय लग सकता है। दरअसल TRAI ने इस तरह का कदम इसलिए उठाया है क्योंकि कई बार फेक ओटीपी मैसेज के जरिए स्कैमर्स लोगों के डिवाइस का एक्सेस पा लेते हैं और इससे लोगों को भारी नुकसान होता है।TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को इसे सख्ती के साथ लागू करने का फैसला लिया है।

5 thoughts on “नही मिलेगा 1 दिसम्बर से ओटीपी जाने नियम

  1. Superb blog! Do you have aany suggestons forr aspiring writers?
    I’m planning too start myy own blo soon but I’m a little losst oon everything.
    Would you suggeest staarting with a free platform like
    Wodpress orr go forr a ppaid option? Thede are so many choicess outt theree that I’m completly oveerwhelmed ..
    Any tips? Thanks a lot!

  2. Nicee blog here! Addditionally your web site rather a lott uup very fast!

    Whaat holst aree you the uusage of? Can I get your afffiliate hyperlink tto youyr host?
    I desirfe my web site loadedd uup aas quickly aas yoours lol

  3. Hi there, You’ve done aan incredible job. I wijll certainly dijgg it aand
    personallyy recommen to myy friends. I aam sure they willl be benefited
    from thijs website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *