लौरिया से आशीष पांडे की रिपोर्ट
लौरिया। पुलिस ने लौरिया के कंधवलिया निवासी अजय राम को दस लीटर देशी शराब के साथ नोलीवत टोला रोड के पास पकड़ा है और थानाक्षेत्र लौरिया के ग्राम ननकर बेलवा से लौरिया पुलिस ने 2 वारंटी को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की अजय राम पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है उसे जेल भेजा गया है। वहीं ननकर बेलवा से हीरा यादव के पुत्र मदन यादव और विश्वनाथ यादव के पुत्र नागा यादव को गिरफ्तार किया गया है।इस पर न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत कर 79/ 2006 था और फरार चल रहा था। पुलिस को गुप्त सुचना पर इसकी गिरफ्तारी हुई।