BSNL, एलन मस्क की STARLINK और TATA मिलकर इंटरनेट की दुनियां में लाने वाले हैं क्रांति

कुशीनगर से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट

कुशीनगर। अब इंटरनेट के लिए टावरों की जरूरत नहीं पड़ेगी, सीधे सैटेलाइट से जुड़ जायेंगे, STARLINK के द्वारा बिना किसी टावर के दुनिया के कोने कोने मे SATELLITE के द्वारा इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है, दूर दराज के गांव और शहर फोन और इंटरनेट से वंचित नहीं रहेंगे, एलन मस्क कई देशों में सेटेलाइट के माध्यम से बिल्कुल फ्री में इंटरनेट सेवा देते है इस टेक्नोलॉजी में पृथ्वी की कक्षा में जो उपग्रह स्थित होते हैं, उनके नेटवर्क का उपयोग करके इंटरनेट सेवा दी जाती है, स्टारलिंक कंपनी ने अपने हजारों छोटे-छोटे उपग्रह पृथ्वी की निचली कक्षा में परिक्रमा करने के लिए छोड़े हुए हैं, इसके साथ ही, जियो और एयरटेल की मोनोपोली भी खत्म होगी, इंटरनेट की स्पीड उड़ा देगी सबके होश, सरकार BSNL के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 6000 करोड़ का अतिरिक्त फंड एलोकेट करने की योजना बनाई है, 4जी नेटवर्क में देरी और घटते सब्सक्राइबर बेस को देखते हुए यह कदम उठाया गया है,इसके अलावा, BSNL जल्द ही 5G नेटवर्क भी लाने की तैयारी में है, जिसका ट्रायल पूरा हो चुका है।

Share This Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You are not allowed to copy text