शिव मंदिर में मिला लावारिश हालत में नवजात शिशु
नौतन। घोर कलयुग आ गया है। इसका जिता जागता सबूत नौतन प्रखंड के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के शिव मंदिर में बुधवार को देखने को मिला है । एक कलयुगी मां ने बच्ची को जन्म दे, शिव मंदिर में लावारिस हालत में छोड़कर चली गई। सुबह जब बच्ची के रोने की आवाज बंद मंदिर से आने लगी। तो अगल बगल के लोग इकट्ठा हुए और मंदिर का दरवाजा खोलकर देखा तो एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी। बच्ची को रखने के लिए दो परिवार आपस भीड़ गए। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अनिल सहनी की पत्नी को लालन-पालन के लिए सौंप दिया । एक मां वो थी जो अपने कलेजे के टुकड़े को ठुकरा कर चली गई और एक मां यह है कि बच्ची को पाने के लिए आपस में भीड़ गई। आखिर उस नवजात शिशु की क्या गलती थी जो कलयुगी मां ने उसे मरने और तड़पने के लिए छोड़ कर मंदिर में चली गई। लेकिन कहते हैं ना जिसको ऊपर वाला नहीं मारे उसे कोई मार नहीं सकता पूरी रात नवजात शिशु की देखभाल ईश्वर ने की और बच्ची सही सलामत सुबह प्राप्त हुई। वही बच्ची के विषय में पुलिस भी छानबीन कर रही है।