बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
स्थानीय मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ निवासी एवं चनपटिया प्रखंड के जिला पार्षद, जहांआरा खातून व उनके पति पूर्व पार्षद मंजूर आलम समेत चार के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कराई गई है, इस मामले की जांच का जिम्मा दारोगा मुमताज आलम को सौंपा गया है, नगर थाना अध्यक्ष, राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि काली बाग के जुबेदा कॉलोनी निवासी एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है,हीरा पकड़ निवासी मंसूर आलम व उनकी पत्नी जहांआरा खातून, पुत्र चांद बाबू उर्फ मोहम्मद सलमान अजीज तथा तुनिया गांव निवासी,अशरफ को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, थानाध्यक्ष ने बताया कि जुबैदा कॉलोनी निवासी महिला ने प्राथमिकी में बताया है कि पूर्व पार्षद मंसूर आलम ने अपने पुत्र चांद बाबू उर्फ मोहम्मद सलमान अजीज की शादी उनकी पुत्री से तय की थी, शादी की सगाई में लड़का पक्ष से 40 लोग उसके घर आए थे , भोजन व अन्य रस्म अदा की गई ,उसके बाद 9 मार्च 2001 को दहेज के तौर पर ₹5 लाख मंसुर आलम ने लिया, शादी की तिथि 22 मई को निर्धारित की गई थी, महिला के घर पर सभी तैयारियां पूरी हो गई थी, लेकिन वे लोग बारात लेकर नहीं आए, बाद में मालूम चला कर वे लोग अपने पुत्र की शादी दूसरी जगह करना चाहते हैं, पैसा वापस मांगने पर नामजद आरोपी महिला के घर पहुंच कर गली गलौज और उस महिला को जान से मारने की धमकी देने लगे, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है, जांचउपरांत आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।