बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
इन दिनों शहरी क्षेत्रों से नाबालिग लड़कियों का अपहरण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, दिन प्रतिदिन इस तरह के घटना सुनने और देखने को मिल रही है, मगर पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है ,इसी क्रम में ,नगर के काली बाग के नया बाजार मोहल्ले से शादी की नियत से एक नाबालिग युवती का अपहरण कर लिया गया है,अपहृत के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर नौरंगाबाग निवासी, छोटू राऊत व गर्भु राउत के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, मामले की जांच काली बागओ पी पुलिस को सौंपा गया है, प्राथमिकी में, लड़की के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री जन्माष्टमी की संध्या में पूजा करने के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी सकी, छानबीन में मालूम चला कि लड़की का अपहरण उक्त युवकों के द्वारा कर लिया गया है।