दीनदयाल शहरी अंत्योदय योजना के घटक दलों की नगर परिषद में बैठक संपन्न

पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नगर परिषद बगहा में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम घटक के अंतर्गत गठित टास्क फोर्स कमेटी की बैठक नगर परिषद बगहा के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह द्वारा योजना के स्वरोजगार कार्यक्रम घटक पर प्रकाश डाला गया। कार्यपालक पदाधिकारी पदाधिकारी सरोज कुमार द्वारा उपस्थित बैंकर्स से बैंक में लंबित व्यक्तिगत स्वरोजगार ऋण के आवेदनों और पी एम स्वनिधि योजना के आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की गई। इस क्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा समस्त बैंकर्स को आवेदनों का अविलंब सत्यापन कर निष्पादन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।इस क्रम में उपस्थित बैंकर्स द्वारा लंबित आवेदन जो निष्पादन करने योग्य है उसका निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में नगर मिशन प्रबंधक कुन्दन कुमार पाण्डेय द्वारा निकाय स्तर पर प्राप्त व्यक्तिगत स्वरोजगार ऋण के कुल 13 नये आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन किये जाने हेतु टास्क फोर्स कमेटी के समक्ष प्रेषित किया गया। इस क्रम में टास्कफोर्स कमेटी द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का सत्यापन कर बैंक भेजे जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। उपस्थित बैंकर्स से नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत कैम्प का आयोजन कर लंबित आवेदनों का निष्पादन करके प्रगति लाने का अनुरोध किया गया। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा उपस्थित बैंकर्स को पी एम स्वनिधि योजना में लंबित आवेदनों का अविलंब निष्पादन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक और महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बेतिया द्वारा विश्वकर्मा योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। बैठक में शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा प्रबंधक केनरा बैंक, शाखा प्रबंधक उत्तर विहार ग्रामीण बैंक स्वच्छता सामुदायिक संगठक प्रियंका द्विवेदी , सामुदायिक संसाधन व्यक्ति रूबी,नीतू,किरन, उपस्थित रहे ।बैठक के अन्त में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्त करने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *