गौनाहा। प्रखण्ड अंतगर्त्त समेकित बाल विकास परियोजना गौनाहा द्वारा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंन्द्रो पर 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। सीडीपीओ कुमारी सुचेता ने बताया कि पोषण अभियान के तहत बच्चों का वजन एनीमिया कैंप में गर्भवती व किशोरी की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय भोजन के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। बच्चों सहित किशोरी, धातृ व गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों के पोषण व पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। आईसीडीएस कर्मी नवीन कुमार गुप्ता ने बताया कि अगस्त माह में अभियान चलाकर सभी 230 आंगनबाड़ी केंन्द्रो पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 345 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए हैं। ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो सके। उनका कहना है कि इसी अभियान के तहत समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में भी 4 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए हैं। वही समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी सुचेता न ने प्रखण्ड के समस्त आंगनबाड़ी कर्मियों को अपने कर्तव्यों को जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन की बात बताई।