लौरिया से आशीष पाण्डेय की रिपोर्ट
लौरिया। थानाक्षेत्र के परसाधांगड टोली में मारपीट में घायल इलाजरत विनोद बांगड़ के मौत मामले में मृत परिवार को सांत्वना देने पहुंचे विधायक विनय बिहारी। सोमवार के दिन मठिया धांगडटोली में मृतक विनोद बांगड़ के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे विधायक। वहीं विधायक विनय बिहारी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। रविवार के देर शाम मठिया धांगडटोली में मारपीट हुई थी जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए थे। जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गया। इस मामले में मृतक की पत्नी एवं रामबाबू धांगड द्वारा लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं सोमवार के दिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जेपी सिंह सहित इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे तथा केस संबंधित जानकारी ली। वहीं पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ हर संभव प्रयास कर न्याय दिलाने की बात कही गई। वहीं मौके पर अन्य लोग उपस्थित रहे।