बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के राज देवड़ी निवासी ,बेतिया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता, सुरेश शरण वर्मा की पत्नी को झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से ₹65 हजार की निकाल लिया है ,इस मामले में अधिवक्ता की पत्नी, मृदुला वर्मा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, नगर थाना अध्यक्ष, राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि राज देवड़ी निवासी अधिवक्ता की पत्नी ,मृदुला वर्मा के आवेदन पर दो मोबाइल धारकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, रथमिकी में मिरदुला वर्मा ने बताया कि 31अगस्त की संध्या उनके पति के मोबाइल पर फोन आया, जिससे उक्त महिला ने रिसीव किया,फोनकर्ता ने कहा कि आपका डेबिट कार्ड,दिसंबर 2021 ने एक्सपायर हो जाएगा, अपराधीयों ने डेबिट कार्ड का नंबर ले लिया, उसके बाद उनके खाते से ₹65 हजार की निकासी कर ली,इन दिनों साइबर अपराधियों का तांडव चल रहा है, कई महिलाओं और पुरुषों को इस तरह से झांसा देकर बैंक का कोई कारण बताकर डेबिट कार्ड का नंबर पूछ कर उनके खाते से राशि की अवैध निकासी कर ली जा रही है, जिससे साइबर अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर पा रही है ,जिससे इन साइबर अपराधियों का मनोबल बढ़ने के साथ ही चस्का दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है,साथ ही प्रतिदिन कई लोगों के बैंक खातों से, एटीएम के माध्यम से या किसी अन्य माध्यम से साइबर अपराधियों के द्वारा राशि की निकासी कर ली जा रही है, यह प्रक्रिया प्रतिदिन किसी न किसी के साथ हो रहा है, मगर इस पर पुलिस प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है, और ना ही बैंक के द्वारा इस पर नियंत्रण किया जा रहा है।