पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ व सीओ ने बूथों का किया भौतिक सत्यापन, दिए कई निर्देश

मैनाटांड (प० चम्पारण )

पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार व अंचलाधिकारी कुमार राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। दोनों पदाधिकारियों ने उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों से बूथ के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान मध्य विद्यालय बरवा के अलावे दर्जनों बूथो का भौतिक सत्यापन किया गया। बीडीओ ने कहा कि भयमुक्त पंचायत चुनाव कराने को लेकर सरकार व प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भरपूर ख्याल रखा जाएगा। बताया कि बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा के लिए रैंप सहित शौचालय, पेयजल, बिजली एवं बूथ पर पहुंचने के लिए मार्ग सहित समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

इसका प्रतिवेदन संबंधित पदाधिकारी को भेजा जाएगा। अंचलाधिकारी ने कहा कि इसी तरह प्रखंड के विभिन्न बूथों पर भौतिक सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना है। वहीं बरवा पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना की भी निरीक्षण  की गई।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने प्रथम किस्त का उठाव कर लिया है वह कार्य पूरा कर दूसरा किस्त के लिए आवेदन करें। जिन लाभार्थी ने दूसरा किस्त का उठाव कर लिया है वह तीसरा किस्त के लिए आवेदन करे। जो लाभार्थी ने प्रथम किस्त का उठाव कर लिया है लेकिन घर नहीं बनाया है उन लोगों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना की शत प्रतिशत सफलता के लिए लाभार्थी एवं पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *