मैनाटांड (प० चम्पारण )
चौहट्टा पंचायत के कमलानगर गांव मे कोडेना नदी के कटाव से दो परिवार का घर बाढ़ के चपेट में आ गया। पीड़ित की मांग करने पर स्थानीय विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भाकपा माले के पांच सदस्यी टीम लक्ष्मण राम, श्रीकांत ठाकुर, रामचंद्र पासवान, शंकर उरांव व राजू यादव को जांच करने के लिए निर्देशित किया। ताकि पीड़ितों को मुआवजा दिलवाया जा सके। जहां मौके पर जांच के क्रम में पांच सदस्यी टीम ने बताया कि लगातार हो रहा है बारिश में जो बाढ़ आया था उसमें कोडेना नदी के कटाव मे करमुलाह अंसारी एवं हसमुलाह अंसारी का घर बाढ़ की चपेट में आ गया। जिसमें घर,चापाकल,शौचालय व घर में रखा अनाज बर्बाद हो गया। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों की मुआवजा की मांग की है।