मैनाटांड(प० चम्पारण )
सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में शुक्रवार को मासिक अपराध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। थानाध्यक्षों की क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव ने की। क्राइम मीटिंग में उपस्थित अंचल के थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि जो भी अपराध से संबंधित कांड हो उसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी अविलंब करें। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजें और आपराधिक कांडों का निष्पादन अविलंब करें। पुलिस इंस्पेक्टर ने थानावार लंबित पड़े कांडों की समीक्षा करते हुए इसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश थानाध्यक्ष और कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को दिया। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि थाना क्षेत्र मे शराब एवं अवैध बालू खनन रोकने के लिए थाना क्षेत्रों में सघन गश्ती अभियान जारी रखें। चोरों और डकैतों पर कड़ी पुलिसिया कार्रवाई करें। थानाध्यक्ष अपनी सूचना तंत्र को मजबूत रखकर अपराध व अपराधियों का सफाया करें। पुलिस इंस्पेक्टर ने अंचल क्षेत्र के थानों के पुलिस पदाधिकारियों को शराब कारोबारियों पर नकेल कसने, अवैध बालू खनन रोकने, बैंकों और पेट्रोल पंपों की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने, वारंटी व लाल वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, असामाजिक व आपराधिक तत्वों को कानूनी गिरफ्त में लेने, दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती को नियमित रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। क्राइम मीटिंग में पुरुषोत्तमपुर के कैलाश कुमार, मैनाटांड़ धनंजय कुमार सिंह, इनरवा प्रकाश कुमार, भंगहा मनोज कुमार मानपुर विकास कुमार तिवारी मौजूद थे।