नरकटियागंज से मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट
जदयू प्रदेश कार्यालय पटना मे उत्तर बिहार किसान प्रकोष्ठ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार एवं विपिन कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किसानों के विकास के लिये कृषि रोड मैप बनाया गया है साथ ही मुख्यमंत्री ने यह संकल्प लिया है कि आने वाले दिनों में हर खेत तक सिंचाई मुहैया कराई जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान प्रकोष्ठ के सभी साथी बिहार सरकार के द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के विषय में गांव-गांव में जाकर किसानों को बताएं और उनको जागरूक करें। साथ ही राहुल जायसवाल जिला अध्यक्ष ने उन्हें अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।राहुल जायसवाल ने पश्चिम चंपारण में यूरिया की किल्लत को लेकर एवं धान खरीद ससमय कराने एवं बीज को समय से उपलब्ध कराने गन्ना मूल्य को बढ़ाने की मांग रखी।