नरकटियागंज से मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट
नरकटियागंज रक्सौल डेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 05210 जो नरकटियागंज से निर्धारित समय 7:25 बजे चनपटिया बेतिया सुगौली होते हुए रक्सौल तक जाती है वह ट्रेन 3 सिंतबर को समस्तीपुर मंडल के आदेश पर नरकटियागंज से रद्द कर कर बेतिया से चलाई गई। वही यात्री लव कुश कुमार ने बताया कि बराबर ट्रेन रद्द होने के कारण पैसेंजर को काफी परेशानी होती है और हम लोगों को मजबूरी में बस से सफर तय करना पड़ता है वही महिला पैसेंजर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आज हम लोगों को इलेक्शन ड्यूटी के लिए ट्रेनिंग करने बेतिया जाना था लेकिन ट्रेन रद्द होने के कारण हम लोग डबल भाड़ा दे कर बस से बेतिया जा रहे हैं लेकिन ट्रेन बार-बार रद्द होने के कारण बस वाले मनमानी भाड़ा पैसेंजर से वसूल रहे हैं वही नरकटियागंज स्टेशन अधीक्षक से मोबाइल पर संपर्क करने के बाद उन्होंने कहा कि समस्तीपुर मण्डल के द्वारा नरकटियागंज से ट्रेन रद्द कर बेतिया से चलाई जा रही है।वही ज्यादातर यात्री स्टेशन से वापस अपने घर को चले गए। ट्रेन रद्द होने की जानकारी यात्रियों को नहीं थी।