चनपटिया से आलोक कुमार चौबे की रिपोर्ट
★ सवाल पूछने पर बताया अधिक प्रभार मिला है तो क्या करे ?
चनपटिया में सीएमआर खद्दान गोदाम एजीएम के साले के भरोसे चलता है।बता दे की बिहार सरकार पंचायत स्तर पर प्राथमिक साख समितियों के माध्यम से एक मई से पंद्रह जून के बीच किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति हुआ है।पैक्सो से प्राप्त गेंहू को सीएमआर के गोदामों में रखा जाता है उसके बाद स्टेट फूड कॉरपोरेशन को सौप दिया जाता है।सभी कार्य सहायक गोदाम प्रबंधक की देख रेख में होती है।लेकिन आलम यह है की सभी कार्य की देखरेख गोदाम प्रबंधक के साले कर रहे है।इस बाबत सवाल पूछने पर सहायक गोदाम प्रबंधक रंजित कुमार ने बताया कि अत्यधिक कार्य हो जाने से शासन के दबाव में कार्यों के निष्पादन के लिए अपने सहयोगी के रूप में अपने साले से कार्यों को निष्पादित करवाता हूं।