मझौलिया से बबलू कुमार की रिपोर्ट
माझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया पंचायत अंतरगत भटवलिया वार्ड नंबर 4 के निवासी नजीम मिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । इस जानकारी को थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बतया की फर्जी तरीके से बात कर के नजीब मिया पिता सफायत मिया ने अपने संयुक्त खाता में 50 हजार रुपया बरवा सेमरा घाट से मंगाया था ।और बोला था कि पासपोर्ट और वीजा दोनों दे देंगे लेकिन कुछ नही दिया काफी दौड़ धूप के बाद न पैसा दिया और ना ही पासपोर्ट दिया ।तत पश्चात पिता औऱ पुत्र पर संयुक्त खाता होने के कारण कांड दर्ज किया गेया था सफायत मिया के गिरफ्तारी के लिये भी छाप मारी चल रही है।