बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ा नहर के पास 30 जनवरी 2018 को मियांपुर तिलंगाही निवासी, अफरोजआलम,बेतिया से शाम करीब 7:00 बजे अपने घर मियांपुर तिलांगही जाने के क्रम में, बड़ा नहर के पास पहले से घात लगाए बैठे हुए अपराधियों ने उनको रोककर ,मोबाइल और ₹20 हजार नगद लूट लिया था, जिसमें उन्होंने बैरिया थाना कांड संख्या 38/18 दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू किया, पुलिस के अनुसंधान में एक आरोपी, चनपटिया थाना क्षेत्र के,खरदेउर महना गांव निवासी, विकास कुमार को बैरिया पुलिस ने उनके घर के गांव से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस छापेमारी टीम में, मनोज कुमार एवं एसआई जम्मू चौधरी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके अभियुक्त को गिरफ्तार कर, न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।