बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर वार्ड नंबर 7 में, एक मकान से भारी मात्रा में शराब की बोतल बरामद हुई है, उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की, उत्पाद अधीक्षक, लाला अजय कुमार सुमन ने संवाददाता को बताया कि मकान मालिक, मुक्ति नाथ तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है,जबकि शराब के धंधे बाजो, उत्तरवारी पोखरा पक्की फुलवारी निवासी, संतोष महतो तथा वार्ड नंबर 7 के बढ़ई टोला निवासी, मनोज यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है, जिलाधिकारी के आदेश पर,एसडीएम,विद्या नाथ पासवान,अंचलाधिकारी की मौजूदगी में मकान को सील कर दिया गया है। उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मुक्तिनाथ तिवारी के घर पर किराए के रूम लेकर संतोष महतो व मनोज यादव शराब का कारोबार कर रहे हैं,तथा यहां से नगर के विभिन्न मोहल्लों में शराब की सप्लाई की जा रही है ,सूचना के आधार पर,इंस्पेक्टर दिलीप राम के नेतृत्व में, दरोगा ममता कुमारी, रूपेश कुमार, पिंटू कुमार तथा पुरुष एवं महिला पुलिस बल की छापेमारी के लिए भेजा गया, पुलिस टीम मुक्तिनाथ तिवारी के आवास पर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई ,उनके द्वारा किराए पर दिए गए दो कमरों की तलाशी ली गई, तो वहां से 203 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया, पुलिस टीम ने मुक्तिनाथ तिवारी को पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि संतोष महतो व मनोज यादव ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर कमरा किराए पर लिया था, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद स्वतंत्र गवाहों से अधिकारियों ने पूछताछ की तो मालूम चला कि मुक्तिनाथ तिवारी भी शराब के इस कारोबार में सनलिप्त हैं ,तब पुलिस टीम ने इसकी जानकारी डीएम को दी, डी एम के निर्देश पर मकान को सील कर दिया गया है।