बेतिया नगर से अतुल कुमार की रिपोर्ट
◆ सैकड़ो हिन्दू कार्यकर्तों को समिति बनाकर जोड़ा गया संगठन से
★ बलथर शिव मंदिर के प्रांगण में विहिप का स्थापना 57 वां दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहिप जिलाकार्यकरिणी से जिला अध्यक्ष नीरज सोनी जिला मंत्री रमण गुप्ता,जिला सुरक्षा प्रमुख मोहित सिंह, धर्मप्रसार विभाग प्रमुख नीलेश मिश्रा, राजेश कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकटा खंड कार्यवाह कन्हैया कुमार, रूपेश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता का पूजन और द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नीरज सोनी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद पूरे विश्व के हिंदुओं का नेतृत्व करने वाला विश्वव्यापी संगठन है।
इसकी स्थापना धर्मांतरण, लव जिहाद, गोवंश हत्या को रोकने, मठ मंदिर और धर्म आचार्यों के सम्मान की रक्षा करने के लिए हुई है लाखों हिंदुओं के बलिदान के उपरांत अब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ है 29 अगस्त 1964, जन्माष्टमी के दिन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पुज्य माधवराव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के सानिध्य में एवं साधु संतों की उपस्थिति मे महाराष्ट्र के संदीपनी आश्रम मे स्थापना की गई और तब से भारत के साथ-साथ विश्व के सभी हिंदुओं का नेतृत्व एवं अगुवाई करने वाला विश्व व्यापी संगठन रहा है साथ ही जिन्होंने राम जन्मभूमि निधि समर्पन अभियान में अपना योगदान दिया था वही सुरक्षा प्रमुख मोहित सिंह ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे अपना ओजस्वी विचार रखा ।
★ रूपेश सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महाजन कुमार, प्रदीप कुमार,शशि कुमार,कन्हैया पटेल,गोलु कुमार,शशिकांत पांडेय,भीम पटेल,देवकी पटेल,विनोद जी,आदित्य कुमार,प्रकाश कुमार,नीरज कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण माताए बहनें उपस्थित रहे ।