मैनाटांड। पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के घोडासहन कैनाल के पास सुपर बाइक पर लदी 373 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर शराब की तस्करी हो रही है। इसी सूचना के आधर पर गश्त के दौरान पुलिस टीम ने देखा कि भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के घोडासहन कैनाल के पास से नेपाल की तरफ से एक व्यक्ति बाइक पर शराब लेकर भारत की ओर आ रहा था। जब तस्कर नजदीक आया तो पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को दबोच लिया। तस्कर की पहचान नेपाल के परसा जिला अंतर्गत झलमहिया गांव निवासी मंटू कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब पीने व बेचने वालों पर पुलिस की पैनी निगाहें बनी हुई है। ऐसे लोग किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएंगे।