मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पुलिस ने शनिवार को वाहन जांच के दौरान बिना नंबर प्लेट के एक गाड़ी को जप्त किया है। इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि संध्या रात्रि के दौरान वाहन जांच अभियान थाना चौक पर किया जा रहा था। जहां एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर आ रहा था, जिसको रोक कर जांच किया गया तो उसके पास कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं हुआ, बाद में जांच पड़ताल किया गया तो पता चला कि सुगौली थाना कांड संख्या 118/19 में इस गाड़ी के गुम होने की प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी के साथ मैनाटांड़ थाना अंतर्गत पिपरपाती गांव निवासी छठू दास के पुत्र रामेश्वर दास को भी गिरफ्तार किया गया है एवं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।