मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा बाजार से 44500 रु के जाली नोट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी इनरवा 47वीं बटालियन एवं इनरवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर को धर दबोचा हैं। इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि 500 रु के 89 नोट के साथ तस्कर को धर दबोचा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर की पहचान इनरवा निवासी नौशाद आलम के पुत्र राजू आलम के रूप में की गई है जिस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।