मैनाटांड। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मैनाटांड पंचायत के हाजमा टोला से टाट फूस के घर में से लगभग 4 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को मैनाटांड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हाजमा टोला निवासी जमुना साह अपने घर में मादक पदार्थ रखे हुए हैं। जिस पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए जमुना साह के घर पर छापेमारी की गई जहां से लगभग चार किलो गांजा के साथ जमुना साह को गिरफ्तार किया गया एवं उसके ऊपर प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।