मैनाटांड। इनरवा पुलिस ने मंगलवार की संध्या रात्रि में वाहन जांच अभियान चलाकर वाहन मालिकों से चालान के माध्यम से जुर्माना वसूल किया। आदर्श आचार संहिता एवं 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन की जांच की गई, जिसमें गाड़ी के कागजात, हेलमेट, डिकी, ड्राइवरी लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रदूषण इत्यादि की जांच की जा रही है। जिनके कागजातों में कमी पाई जा रही है उनसे चालान के माध्यम से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शादी ब्याह वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है। वाहन जांच के क्रम में ही चोरी का बाइक भी पूर्व में बरामद हुआ हैं। इसलिए वाहन जांच अभियान में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। वहीं वाहन जांच अभियान को लेकर वाहन मालिको में हड़कंप की स्थिति देखी गई।