मैनाटांड। इनरवा पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार। गुप्त सूचना के आधार पर इनरवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 किलो गांजा एवं एक मोटरसाइकिल के साथ तस्कर को झुमका से गिरफ्तार किया। इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि बैरिया थाना के डुमरिया निवासी लाल प्रसाद कुशवाहा को 3 किलो गांजा एवं मोटरसाइकिल के साथ झुमका गांव से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।