मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पुलिस व एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में बाइक में छुपाकर ले जा रहे गांजा जब्त किया गया है। साथ में गांजा तस्कर को भी दबोचा गया है। बाइक से गांजा जब्ती की कार्रवाई गुरुवार की सुबह की है। इनरवा थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष बंसल ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 420/5 के रास्ते संदिग्ध बाइक सवार नेपाल से मादक पदार्थ लेकर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। तुरंत 44वीं बटालियन नगरदेही के एसएसबी से समन्वय स्थापित करते हुए एक टीम बनाकर थाना क्षेत्र के झझरी हनुमान मंदिर के पास एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।