मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र के भंगहा पुलिस और पचरौता एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही से 10 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। भंगहा थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से मादक पदार्थ का खेप आने वाला है तुरंत एक टीम गठित की गई। टीम में थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद, अंचलाधिकारी आशीष आनंद एवं असिस्टेंट कमांडेंट अतुल कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त छापेमारी दल बेहरी गांव के समिप पहूंची। उसी समय नेपाल से बाइक पर एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस उसे रोकना चाही लेकिन उक्त संदिग्ध भागने लगा। तभी छापेमारी दल उसे खदेड कर पकड़ ली। इधर तलाशी के दौरान छिपा कर रखे 10 किलो चरस बरामद की गई। डीएसपी ने बताया कि तस्कर मैनाटांड थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव के विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति टोला चपरीया पंचायत में उप मुखिया भी है।