मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर से भंगहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोटवा गांव से पश्चिम रांगी नदी पुल से गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया की सूचना मिली कि कोटवा गांव से पश्चिम बेहरी जाने वाली रास्ता से मादक पदार्थ का खेप कहीं अन्यत्र जाने वाला है। टीम बनाकर कोटवा गांव से पश्चिम रांगी नदी पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसके पास से वाटरप्रूफ पैकेट में रखा हुआ गांजा बरामद हुआ। जो 5 किलो 200 ग्राम हुआ। जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय कीमत दो लाख आठ हजार रुपए आंकी गई है। गांजा के साथ धराया तस्कर भंगहा थाना क्षेत्र के कोटवा निवासी साहब मियां है। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे बेतिया जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर पूर्व से गश्त तेज कर दिया गया है।