मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा में तैनात एसएसएबी ने इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी के नीयत से नेपाल ले जा रहे सात मवेशियों को जब्त कर ली। इनरवा एसएसएबी 47 वी बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर औचित्य बंगाल ने बताया कि खम्हियां गांव के पास पिलर संख्या 418/10 के पास से एसआईजीडी ओमप्रकाश विसनोई के नेतृत्व में एसएसबी की टीम तैनात थी। तभी सुबह मवेशियों का झुंड खमिहां गांव से नेपाल की ओर जा रहा था। जवानों के ललकारने पर तस्कर मवेशियों को छोड़ नेपाल की ओर भाग गये। कार्रवाई के दौरान सात मवेशियों को जब्त किया गया। जब्त सातों मवेशियों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए इनरवा थाना को सौंप दिया गया है। इधर इनरवा थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष बंसल ने बताया कि एसएसबी के लिखित आवेदन पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं जब्त मवेशियों को नजदीकी पशु फाटक को सौंप दिया गया है।