मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के भंगहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति चार पहिया वाहन जयलो से मादक पदार्थ लेकर भारत में जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन समेत एक तस्कर को थूकाहा से गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा तस्कर पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी की जब तलाशी ली गई तब गाड़ी से 30 किलो गांजा बरामद हुआ। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि कारोबारी की पहचान भंगहा बाजार के अर्जुन भगत के रूप में की गई है। जिस पर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। वही दूसरा फरार व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है, जो भंगहा बाजार का ही निवासी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।