मैनाटाड़। स्थानीय थाना के बभनौली गांव में बुधवार की शाम आपसी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने पड़ोस में रहने वाले नागेंद्र यादव को मारपीट कर घायल कर दिया है। गंभीर रूप से घायल नागेंद्र यादव को परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। मैनाटांड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट में संलिप्त दरोगा यादव को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। मैनाटाड़ थानाध्यक्ष राजीवनंदन सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल नागेंद्र यादव के आवेदन पर दरोगा यादव, जीत यादव, फुलचुनी देवी, प्रीति कुमारी और सुमन कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया। मामले की छानबीन की जा रही है।