मैनाटांड़। चार दिवसीय महापर्व छठ नहाए खाए के साथ आज शुक्रवार से शुरू हो गया । मैनाटांड़ बाजार समेत विभिन्न गांव के छठ व्रती स्नान करके भगवान भास्कर की आराधना के तत्पश्चात प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण करेंगी। वहीं छठ व्रतियों के लिए छठ घाटों की सफाई व लाईट के साथ सजावट व पंडालों का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। घाटों पर जाने वाले सड़कों को दुरूस्त किया जा रहा है। छठ को लेकर चारों ओर छठ गीत, गुंजायमान है। छठ सामग्री तथा अन्य समानों की खरीदारी को लेकर इनरवा बाजार, मैनाटांड़, भंगहा, पीडाड़ी आदि बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। दुसरी ओर छठ पूजा शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। इनरवा, मैनाटांड़, भंगहा, पुरुषोत्तमपुर, मानपुर थाना क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर शांति व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है।