मैनाटांड़। प्रखंड के भंगहा थाना क्षेत्र के धुमाटांड गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ की मारपीट। पीड़िता मनीषा कुमारी ने भंगहा थाना पहुंचकर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मनीषा कुमारी ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में अपने पति मनीष जायसवाल, देवर सुजीत जायसवाल एवं सास रिता देवी एवं अन्य पर दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। मनीषा ने दहेज की मांग पुरी नहीं होने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इधर भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पति मनीष जायसवाल और देवर सुजीत जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है एवं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।