मैनाटांड़। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवा टोला गांव से पुलिस ने रविवार को छुपा कर रखें शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीवनंदन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बेलवा टोला गांव में एक व्यक्ति अपने घर के पीछे झाड़ी में शराब छुपा कर बिक्री कर रहा है। जिस पर पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए बेलवा टोला निवासी शत्रुघ्न माझी को उसके घर के पीछे झाड़ी से 31.8 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शत्रुघ्न माझी पर कांड संख्या 151/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।