मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र इनरवा बसंतपुर में दंपती के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के इनरवा बसंतपुर गांव का है । मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि पीड़ित इनरवा बसंतपुर निवासी ललन साह के आवेदन पर उसी गांव के अमसुल आलम, आसमा खातुन, सीबी खातुन, राबड़ी खातुन, नासरीन खातुन, मिस्टर शेख, रेयाजुल आलम सहित दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। दर्ज प्राथमिक में ललन साह ने बताया है कि उपरोक्त लोग मेरे घर पर आए और बेवजह गाली देते हुए लाठी फाटा से मारपीट करने लगे। मुझे पिटता देख मेरी पत्नी बचाने आयी तो मेरी पत्नी के साथ भी उपरोक्त लोगों के द्वारा मारपीट किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।