बेलवाड़िह माई दरबार पहुंचे सतीश चंद्र दूबे

मैनाटांड। बीजेपी राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे रविवार को मैनाटांड प्रखंड के रमपुरवा गांव में स्थित बेलवाडीह माई स्थान पहुंचे। बेलवाडीह में नवरात्र के उपलक्ष्य में दुर्गा पूजा के साथ मेला का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि नवरात्र में लोग मां दुर्गा की पूजा पूरी आस्था व विश्वास के साथ करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे, सद्भाव के साथ माता की अराधना करें। इससे देश राज्य में शांति सद्भाव का भाव कायम रहे। उन्होंने कहा कि यहां बेलवाडीह माता की प्रतिमा को कई वर्ष से पूजा की जा रही है। मां की महिमा अपरंपार है। मां दुर्गा की अराधना शक्ति की अराधना है। इधर बताते चले की व्यवस्था देखकर अभिभूत हुए सांसद। सांसद ने क्षेत्र और देश की खुशहाली के लिए माता के दरबार में पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने सांसद को माता की चुनरी पहनाकर स्वागत किया। मंदिर में बने पंडाल और व्यवस्था देखकर सांसद काफी अभिभूत हुए। वही मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवेंद्र शिबू, प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल, डॉ. डी.के त्रिपाठी, राजेश पांडेय, नरेंद्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *