मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत के पंचायत भवन नगरदेही में रविवार के दिन स्वच्छता पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में सभी स्वच्छता कर्मियों की बैठक की गई। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने कर्मियों से घर-घर से हो रहे कचरा उठाव की समीक्षा की। वही सेवा शुल्क के विषय में भी चर्चा की। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने सभी कर्मियों को नवमी एवं दशमी में विशेष सफाई अभियान चलने का निर्देश दिया। स्वच्छता कर्मियों की चार टीम बनाई गई जो अलग-अलग पूजा पंडाल एवं रास्तों की साफ सफाई करेंगे। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरि ने बताया कि पूजा को देखते हुए स्वच्छता कर्मियों की ड्यूटी रात में भी लगाई गई है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे लोग सड़कों पर पानी ना गिराए तथा कचरा ना फेक जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से दिक्कत हो। मौके पर स्वच्छता कर्मी मंहगू पासवान, भारत कुशवाहा, सलीम मियां, पवन कुमार, गुफरान मियां, सूरज राम, उमेश राउत, लालबहादुर हजरा, राजेंद्र राउत, कारी राम, गामा राउत, संदेश राम उपस्थित रहे।