मैनाटांड़। बेटा के घर कब आइबू ऐ माई , शेरावाली मां ओ पहाड़ा वाली मां। इस तरह के भक्तिमय गीतों से गांव का हर क्षेत्र गूंजता रहा । सप्तमी के अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों से डोली यात्रा निकाली गई । जिससे शनिवार को गांव का कोना कोना मां दुर्गा की जयकारे से गूंजता रहा । मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों से माता की डोली निकाली गई । माता कि डोली यात्रा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। बेल पूजन के बाद पूजा पंडालों मे माता का पट खुला। इसके बाद भक्तों ने माता की पूजा अर्चना करने के लिए पंडालों मे पहुँचने लगे । सबसे ज्यादा महिला भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वही अलग-अलग क्षेत्र में भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मैनाटांड के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि सभी पूजा पंडालों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की गडबडी करने वाले मनचलों पर भी कड़ी नजर रखी जा सके।