मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी पकुहवां गांव में अपने घर के दरवाजे पर खेल रहे एक बच्चे को गुरुवार की शाम में सियार ने काट लिया। पूर्वी पकुहवां निवासी रेयाज अंसारी के सात वर्षीय पुत्र मुन्ना अंसारी के सिर और चेहरे पर गंभीर जख्म है। आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ ले आए। डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।