मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनर्वत थाना अंतर्गत थाना परिसर से लेकर देवीगंज माई स्थान के मंदिर तक पुलिस एवं एसएसबी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं सशस्त्र सीमा बल 47 वी बटालियन इनरवा के सहायक सेनानायक सचिन कुमार ने की। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है इसलिए आप लोग भी शांतिपूर्वक दशहरा पर्व को मनाए। सहायक कमांडेड सचिन कुमार ने बताया कि सीमा क्षेत्र से किसी प्रकार की असामाजिक तत्व किसी प्रकार का अपवाह ना फैलाए इसको लेकर जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह है। अपवाह फैलाने वाले एवं पर्व त्यौहार में खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। मौके पर पुलिस के जवान एवं एसएसबी के जवान मौजूद रहे।