मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पुलिस ने एक व्यक्ति को न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि एनबीडब्ल्यू वारंटी छोटू साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटू साह के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था जिसके आलोक में कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुजरिमों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।