मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर अपशिष्ट प्रस्करण इकाई का उद्घाटन सोमवार को किया गया। अपशिष्ट प्रस्करण इकाई का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गोविंद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। वही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गोविंद कुमार ने नारियल फोड़ कर अंदर प्रवेश किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता हम सभी के लिए आवश्यक है। इसमें आप सभी जनप्रतिनिधियों आम जनता का पूरा सहयोग होना चाहिए। बीडीओ ने कहा कि आप लोग सेवा शुल्क आवश्यक रूप से जमा करें ताकि पंचायत को स्वच्छता के कार्यों में सहयोग मिल सके। बीपीआरओ ने बताया कि इनरवा पंचायत स्वच्छता के मामले में अच्छा कार्य कर रहा है इसमें हम सभी का पूरा सहयोग रहेगा ताकि और बेहतर स्वच्छता के कार्यों को किया जा सके। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर पंचायत सचिव गोपेश कुमार, उपमुखिया आनंद मिश्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरी एवं सभी वार्ड सदस्य तथा स्वच्छता कर्मी मौजूद रहे।