मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत में रविवार के दिन स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत लोगों ने एक घंटा अपना श्रमदान देकर पंचायत को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका अदा की। बता दे की सुबह दस बजे से इनरवा गायत्री मंदिर के पास से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मुखिया रामदेव भगत ने किया। कार्यक्रम में पंचायत सचिव गोपेश कुमार, स्वच्छता पर्वेक्षक सुनील कुमार गिरी, सरपंच इनेश गिरी, उप मुखिया आनंद मिश्रा सभी स्वच्छता कर्मी सभी वार्ड सदस्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। स्वच्छता प्रवक्षक ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 15 सितंबर से किया गया है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। वही ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छता अभियान सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं में सबसे बेहतर योजना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई संगठनों ने भी अपना योगदान दिया।