मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के मानपुर थाना क्षेत्र के धोकराहां स्थित एक निजी स्कूल के स्कूल भान से दबकर एक छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र की पहचान बीरंची तीन के विमल वर्मन का पुत्र राजीव कुमार (8) बताया जाता है। ग्रामीणों के मुताबिक धोकराहां स्थित रामकृष्ण विद्या निकेतन निजि स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे स्कूल भान में बैठकर घर जा रहे थे। जिसमें राजीव कुमार भी बैठा था। भान में एक शिक्षक भी मौजूद थे। राजीव अपने घर के पास पहुंचा तो जैसे ही स्कूल भान से राजीव नीचे उतरा चालक की लापरवाही से स्कूल भान से दब गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूत्र बताते हैं कि भान में मौजूद शिक्षक उक्त घायल बच्चे को अस्पताल ले जाने के बजाय मौके से फरार हो गये। जब तक परिजन बच्चे को अस्पताल ले जाते तब तक मौत हो चुकी थी। इधर मानपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिली है अगर लिखित शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।