मैनाटांड़। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अशोकवा गांव में छापेमारी कर गांजा के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली कि अशोकवा गांव का हरेंद्र चौधरी नेपाल से गांजा लाकर बेचता है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुअनि रामसेवक सिंह सहित पुलिस बल के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान हरेंद्र चौधरी को सात सौ ग्राम गांजा के साथ धर दबोचा गया। जब्त गांजा एवं तस्कर को थाने लाया गया एवं प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।