पांच सूत्री मांगों को लेकर सेविकाओं सहायिकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल

◆ सेविका को 25 हजार, सहायिका को 18 हजार रुपये मानदेय राशि की मांग

◆ राज्य सरकार ने बहलाया, मिला था मानदेय को दुगना करने का आश्वासन

पटना। राज्य में शुक्रवार से आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अपनी लंबित मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर यह हड़ताल किया जा रहा है. आज पटना के मनेर परियोजना कार्यालय के समक्ष सौ से अधिक सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने धरना दिया। धरने पर सुषमा कुमारी, कुमकुम कुमारी, शीला कुमारी, कुमारी रीमा गुप्ता, पिंकी रानी, निर्मला कुमारी, शबाना निशात, कमलावती देवी, कविता देवी, सरोजनी कुमारी इत्यादि ने संबोधित करते हुए अपनी माँगो को रखा।


मानदेय को दुगना करने का किया था वादा

बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के बैनर तले आयोजित धरना में मनेर प्रखंड अध्यक्ष सुषमा कुमारी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन द्वारा अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय को दुगना करने का वादा किया गया था. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा अधिकांश चुनावी सभा में भी इसको लेकर आश्वासन दिया गया था. लेकिन मानदेय दुगना करने की बात दूर, सरकार ने प्रतिनिधि मंडल से मिलने की जरूरत भी नहीं समझी.

समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बता दी है अपनी माँग

सुषमा कुमारी ने बताया कि इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अपनी मांगों के बारे में जानकारी दी है. हमारी मांगों में यह भी शामिल किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही योग्य सहायिक से सेविका में बहाली के लिए अतिरिक्त दस बोनस अंक देने के प्रावधान को लागू किया जाये एवं सेविका से पर्यवेक्षिका तथा सेविका—सहायिका के रिक्त पदों पर अविलंब बहाली सुनिश्चित की जाए.

सेविकाओं एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की माँग

अखिल भारतीय सेविका—सहायिका कर्मचारी संघ की नेतृत्वकर्ता कुमारी रंजना ने बताया कि लंबे समय से आंगनबाड़ी सेविकाओं—सहायिकाओं की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसे लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है. उन्होंने कहा सरकार से आंगनबाड़ी सेविकाओं को 25 हजार तथा सहायिकाओं को 18 हजार रुपये मानदेय राशि देने की मांग की गयी है. साथ ही सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, बिहार सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपये सुनिश्चित करने आदि की मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।


सरकार पर आश्वासन देकर फुसलाने का आरोपबिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जारी मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में राज्य सरकार पर आश्वासन देकर बहलाने—फुसलाने का आरोप लगाया है. पत्र में कहा गया है कि वर्तमान वर्ष में जनवरी माह से मार्च माह के बीच लगातार तीन महीने तक संघर्ष समिति के तत्वाधान में आहूत चरणबद्ध आंदोलन के बीच निदेशक आइसीडीएस एवं प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए गए आश्वासन पर भरोसा करते हुए संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के अंतिम चरण का राज्य व्यापी प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी राज्य सरकार ने निर्णय नहीं लिया.

2 thoughts on “पांच सूत्री मांगों को लेकर सेविकाओं सहायिकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल

  1. As a serious golfer, I can not worry enough exactly how essential the appropriate devices are to not only taking pleasure in the video game
    yet additionally boosting your performance
    on the program. Golf is as a lot a psychological game as it is physical,
    and having the proper equipment can truly make a distinction in just how you approach each round.

    First of all, allow’s discuss golf gloves. Many players
    take too lightly the value of an excellent handwear cover.

    It’s not almost preventing blisters; a glove helps you keep a consistent hold on your club,
    which is important for controlling your shots.
    Specifically in humid or damp conditions, a good glove can be the difference
    in between a strong drive and a wild slice. Gloves
    with a snug fit made from high-grade natural leather tend
    to offer the very best efficiency. They mold and mildew to your hand over time,
    offering both convenience and reliability.

    An additional typically neglected device is the golf tee.
    Yes, it’s a tiny product, but the ideal tee can actually impact your video game.
    As an example, making use of longer tees with your motorist can assist you attain far better launch angles, while much shorter tees are ideal when you need
    even more control with your irons. Directly, I favor making use of naturally degradable or plastic tees because they’re more
    durable and eco-friendly.

    Golf bags are an additional necessary that should have
    more focus than they generally get. A properly designed golf bag isn’t nearly design– it has to do with functionality and convenience.
    If you choose strolling the training course, a light-weight stand bag with good
    storage space options can make your round a lot more enjoyable.

    On the other hand, if you’re riding in a cart, a cart bag with a lot
    of area for all your gear is a must. The right golf bag aids you remain arranged, which is important when you require to
    focus on your video game.

    One device that’s ending up being progressively prominent is the rangefinder.
    I can’t tell you just how much this little tool has actually enhanced my
    video game. Knowing the specific distance to the pin or dangers permits you to pick the right club with confidence.
    Whether you select a laser rangefinder or a GPS one, the precision these tools provide
    is invaluable.

    Finally, never underestimate the significance of an excellent golf towel
    and umbrella. A towel keeps your clubs and balls clean,
    making certain much better get in touch with and
    accuracy, while an umbrella is a lifesaver throughout unanticipated weather modifications.

    These tiny items add to the total top quality of your video game.

    To conclude, buying the appropriate golf accessories
    is vital for any person severe about improving their game.
    Whether it’s a handwear cover that fits ideal, a resilient golf bag, or a sophisticated
    rangefinder, having the right devices can make every round
    much more enjoyable and successful. For any person seeking
    thorough reviews and experienced advice on the very best golf equipment,
    I highly advise taking a look at https://abkmediagroup.amebaownd.com/posts/55604065.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *