मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के भंगहा पुलिस ने शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि तस्कर नेपाल से शराब लेकर आ रहा था। भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एसआई सुनील कुमार सिंह के द्वारा चपरिया टोला निवासी प्रभु साह को चार लीटर देसी चुलाई शराब के साथ बेहरी से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रभु साह नेपाल से शराब लेकर आ रहा था जिसे पुलिस ने बेहरी से गिरफ्तार किया तथा मध्य निषेध अधिनियम के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।